HERBAL & AYURVEDA

herbs-759

प्रिय बंधुओं,

आप सभी को आशीष पाटनी संस्थापक भविष्यम का नमस्कार । वर्तमान कोविड समय तन, मन और धन तीनों के लिए कठिन साबित हो रहा है। हम सिर्फ शारीरिक रूप से असुरक्षित नहीं हैं बल्कि मानसिक रूप से भी असुरक्षित हो रहे हैं। मानसिक रूग्णता, शारीरिक रूग्णता, वैचारिक रूग्णता, नाकारात्मक उर्जा, अनजान भय, अनिश्चित भविष्य, मानसिक शांति में कमी, अवसाद, नींद की समस्या, रिश्तों में तनाव, मनोदशा में तेजी से बदलाव की समस्या, दुखी मन, शरीर और आत्मा हम इनमें से किसी ना किसी समस्या से त्रस्त हैं । ये सभी समस्याएं हमारे निजी, सामाजिक और व्यवसायिक संबंधों को तहस नहस कर रही हैं । हर किसी के मन में एक अनजाना सा डर बैठ गया है कि कल क्या होगा ?
एक विशेष बात पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है जिसे भविष्यम ने जाना कि हमारा आभा मंडल सैनिटाइजर के केमिकल और अल्कोहल के कारण भी नकारात्मक हो गया है, हमारे शरीर में मौजूद विभिन्न चक्र सुप्त होते जा रहे हैं एवं हमारे विचार भी दूषित हो रहे हैं । भविष्यम के अनुसार सैनिटाइजर आर्द्रा, स्वाति, शतभिषा, अनुराधा, उत्तराभाद्रपद नक्षत्र, शनि और राहु ग्रह के स्वामित्व में आता है । इसके ज्यादा प्रयोग से अनजाने में बहुत सारी नकारात्मक ऊर्जा और तरंगें हमारे अंदर प्रवेश कर रही हैं ।
सैनिटाइजर का प्रयोग अनिवार्य है लेकिन इसकी नकारात्मक और दूषित ऊर्जा से बचना भी अनिवार्य है । किसी को यह नहीं पता कि इसकी वैक्सीन कब तक आएगी और वैक्सीन हमें शारीरिक रूप से भले ही मज़बूत बना दे लेकिन महत्वपूर्ण प्रश्न यह है कि हमारे अंतर्मन का क्या होगा ?

इसके लिए भविष्यम ने Spiritual Oil ( SOIL ) का निर्माण किया है । यह SOIL ही हमारे अंतर्मन का वैक्सीन है ।
भविष्यम ने प्राचीन शास्त्रीय सूत्रों से अलग अलग अर्क और हर्बल का निश्चित अनुपात लेकर, कॉपर और चांदी की धातु द्वारा, निश्चित तापमान में सम्मिश्रण कर अग्नि शक्ति के द्वारा हर्बल ऑइल को हीलिंग ऑइल में परिवर्तित किया है।
फिर इस हीलिंग ऑइल को शुद्ध विधि से, शुद्ध उच्चारण के साथ, सिद्ध आचार्यो के द्वारा, विशेष सात्विक मंत्रो जैसे शिवोहम, णमोकार, गायत्री, कल्याण, भक्ताम्बर, नव ग्रह, भगवती आदि से, बीज मंत्रो से, राशि मंत्रो से, कुंडली मंत्रो से, विशेष नक्षत्रो में, विशेष काल खंड में, अतिशय स्थल में, अभ्युदय विधि से, दीपशक्ति के साथ, इष्ट आशीर्वाद से जागृत किया है। जिससे शुद्ध हर्बल हीलिंग ऑइल अति शक्तिशाली स्पिरिचुअल आयल बना ।

मॉस्टर सॉइल को प्रत्येक व्यक्ति के नाम, आभा मंडल, जन्म तिथि के अनुसार विशिष्ट मन्त्र और विधि से अलग से जागृत किया जाता है । इसलिए प्रत्येक व्यक्ति का Soil दूसरे व्यक्ति के Soil से अलग होता है ।
Soil में प्रकृति की शक्ति, विशिष्ट मन्त्र शक्ति और ध्वनि ऊर्जा का समावेश है । इसका प्रयोग सभी धर्म, रीत, उम्र, मान्यता के व्यक्ति कर सकते हैं । जब आप सॉइल के लिए भविष्यम से निवेदन करेंगे तो विशेष रूप से आपके लिए इसको बनाया जाएगा और इसका शरीर के अंगों जैसे मस्तक, नाक, कान, नाभि, हाथ, गर्दन, पैरों की पत्तली आदि विशेष अंगों में कैसे और कितना प्रयोग करना है यह भी बताया जाएगा ।
शुरू में शायद आपको इसकी दिव्य आध्यात्मिक खुशबू ऊर्जा थोड़ी अज़ीब लगे लेकिन जैसे जैसे आप इसका प्रयोग करेंगे आपको आपके अंदर एक विशिष्ट ऊर्जा का, सकारात्मकता का संचार महसूस होगा । सैनिटाइजर, मास्क और वर्तमान काल खंड की नकारात्मक ऊर्जा जो आपके कुंडलिनी चक्रों में अपना घर बना चुकी है वो धीरे धीरे टूटने लगेगी और आप स्वयं को हल्का और प्रफुल्लित महसूस करेंगे। चूँकि soil पूर्णतः हर्बल है, इसलिए इसका किसी भी प्रकार का कोई नकारात्मक प्रभाव नहीं होता है फिर भी आप प्रयोग के पूर्व patch test अवश्य कर लें ।
आप सभी इस भयावह नकारात्मक समय में सुरक्षित रहें, खुश रहें, तरक़्क़ी करें। स्वस्थ तन, ऊर्जावान मन और विपुल धन से ईश्वर आपको समृद्ध करे। यही आशीर्वाद है, यही प्रार्थना है।
आशीष पाटनी संस्थापक भविष्यम

Your Constitution and Its Inner Balance

Ayurveda places great emphasis on prevention and encourages the maintenance of health through close attention to balance in one’s life, right thinking, diet, lifestyle and the use of herbs. Knowledge of Ayurveda enables one to understand how to create this balance of body, mind and consciousness according to one’s own individual constitution and how to make lifestyle changes to bring about and maintain this balance.

Just as everyone has a unique fingerprint, each person has a particular pattern of energy—an individual combination of physical, mental and emotional characteristics—which comprises their own constitution. This constitution is determined at conception by a number of factors and remains the same throughout one’s life.

GET IN TOUCH