।। भविष्यम् ने देश के हज़ारो लोगों के हस्ताक्षर का विश्लेषण किया है और उन्हें उनके वर्तमान हस्ताक्षर की खूबियां और खामियां को बताकर उनके हस्ताक्षर में सकारात्मक परिवर्तन करवा कर उन्हें हस्ताक्षर को भाग्यशाली और चुम्बकत्व बनाया है । भविष्यम् आज देश की अग्रणी संस्था है हस्ताक्षर विश्लेषण में ।।
हस्ताक्षर SIGNATURE का महत्व सभी के लिये है चाहे वो व्यापारी हो , उद्योगपति हो , दुकानदार हो , नौकरीपेशा हो , अधिकारी हो , छात्र हो , राजनीतिज्ञ हो , सेलिब्रिटी हो … । हमारा और हमारे बैंक मे जमा किये हुए पैसो का , लॉकर का आधार हमारा हस्ताक्षर ही है। हस्ताक्षर का सभी के व्यापारिक और कार्मिक जीवन मे बहुत ज्यादा महत्व होता है ।
हस्ताक्षर कैसा होना चाहिए –
● हस्ताक्षर हमेशा प्रगतिशील, गतिमान , सकारात्मक होना चाहिये । हस्ताक्षर को आपके नाम ,काम और सोच के समन्वय मे होना चाहिये । हस्ताक्षर मे हमेशा एक ईश्वरीय आशीर्वाद भी छिपा होना चाहिये।
हस्ताक्षर कैसा नही होना चाहिए –
● निष्क्रिय , बंधक , दिशाहीन , अपूर्ण , आकृति युक्त , स्वभेदन और नकारात्मक हस्ताक्षर कदापि नही होना चाहिए नहीं तो आप वो सफलता , नाम , जश और धन प्राप्त नही कर पाते जो आप कर सकते हो ।