dream analysis

Our dreams help us tap into the deep wisdom residing in our unconscious that can provide us further insights that allow us to hone in on what we can learn about ourselves through our astrology chart.

दुनिया में शायद ही कोई ऐसा हो जो सपने न देखता हो. हर कोई सपना देखता है. हम कई बार इन सपनों का मजाक उड़ा देते हैं लेकिन इन सपनों के पीछे हर बार कोई ना कोई सन्देश जरूर छुपा हुआ होता है. हम अक्सर सपने में वही देखते हैं जिसकी इच्छा हमें होती है. आप खुद ही सोचें, हम अक्सर उन्हीं चीज़ों को सपने में क्यों देखते हैं जिनके बारे में हम अक्सर सोचते हैं या फिर उस चीज़ को पाने की इच्छा हमारे अंदर होती है.शास्त्रों की माने तो हर सपने का अपना एक अलग स्थान है । जो लोग दिन में सोना पसंद करते हैं उन्हें कई बार सपने आते हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जब कुंडली में राहु की दशा हो या राहु पीड़ित हो तो भी बुरे सपने आते हैं. हमारे प्राचीन ग्रंथों में भी सपनों का जिक्र किया गया है जो हमें सपने में भविष्य-दर्शन कराती है. शास्त्रानुसार कई बार हमे अतृप्त आत्माएं भी हमारे सपनों को हर लेती है. जिसकी वजह से हम डरावने सपने देखने लगते हैं. इसकी वजह तंत्र-मंत्र या जादू टोनों को माना गया है ।
सपने का समय , उसकी आवृत्ति , दिनभर का आपका क्रिया कलाप , सोने की दिशा इत्यादि के आधार पर हर सपनो का अर्थ बदल जाता है ।

आपके कुछ सपनोंं का सामान्य मतलब :

1- अगर कभी आप सपनों में कड़वी दवाई लेते हुए खुद को देखेंं तो इसका मतलब है कि आपका आने  समय मुश्किलों भरा होगा.
2- सपने में चीटियों का आना और अगर आप चीटियों को मार रहे हैंं, तो इसका मतलब है आपको  व्यापार में नुकसान हो सकता है.
3- सपने में खुद को किसी समुन्द्र में फंंसे देखना नाव के साथ तो समझ जाए, आने वाले वक़्त में उठानी पड़ सकती है.
4- सपने में किसी बच्चे को रोता हुआ देखना भी अशुभ माना जाता है. इसका संकेत है कि आपको असफलता और निराशा हाथ लगेगी.
5-सपने में झाड़ू देखना भी अशुभ माना जाता है. यह हमारी आर्थिक कमी की तरफ इशारा है कि आर्थिक संकट आ सकता है ।
6-सपने में कभी किसी की मृत्यु पर खुद को रोते हुए देखें, तो इसका मतलब है उसकी उम्र बढ़ने वाली है.
7- अगर सपने में आप किसी भी रस भरे फल को देखे या खाएंं दोनों ही शुभ है.
8- बच्चे को पालते हुए देखना बेहद सुख फल देता है आने वाले परिवार के लिए.
9- सपने में किसी खिलौने को देखना इस बात की ओर इशारा करता ही कि आप को जल्द ही संतान सुख की प्राप्ति होगी.
10- सपने में अगर आपको अपना ही हंसता हुआ चेहरा दिखाई दे, तो यह हर्षोउल्लास की प्राप्ति होती है
11- ठहाके लगाकर हंसना दुःख देने वाला सपना कहा जाता है.
12- खुद को किसी स्वादिष्ट पकवान को खाते हुए देखना, आपके स्वास्थ्य के खराब होने का सूचक है.
13- सपने में गंदगी को देखना और वो भी बहुत बुरी गंदगी देखना शुभ संकेत है. ऐसे सपने में अक्सर धन लाभ होता है.
14- यदि परिवार के किसी मृत व्यक्ति को स्वप्न में बार-बार देंंखे, तो समझिये कि यह अतृप्त होने के संकेत है ।
 
यदि आपको कोई सपना बार बार आता है और आप बेहद बैचैन हो जाते हो तो निश्चित ही उस सपने में कोई संदेश छिपा होता है । भविष्यम् के एक्सपर्ट्स और आचार्य अपने अनुभव , इष्ट और शास्त्र अध्ययन के अनुसार आपको बताते है आपके सपनो का वास्तविक अर्थ , उसका प्रभाव , ऊर्जा , स्वप्न में छिपा संदेश ।

What is Dream Interpretation & How Does it Work?

Dream Interpretation is the process of examining the content of a dream and assigning meaning to it. This can often be done by isolating specific elements or symbols. Because we all share streams of consciousness, there are certain symbols and archetypes that often appear in our dreams that have common meanings.

For example, the weather can represent our emotions, houses or cars often represent our bodies, and the people in our dreams represent a part of ourselves. You can look up the common meanings of the people, places, animals, and things that show up in your dreams in a Dream Dictionary and find the meaning that resonates with you.

While there are certain symbols with common meanings that dream interpreters have identified over the years, the truth is subjective, especially in dreams. You’re going to be your own best dream interpreter because you’re the expert on you!

GET IN TOUCH