आपके कुछ सपनोंं का सामान्य मतलब :
1- अगर कभी आप सपनों में कड़वी दवाई लेते हुए खुद को देखेंं तो इसका मतलब है कि आपका आने समय मुश्किलों भरा होगा.
2- सपने में चीटियों का आना और अगर आप चीटियों को मार रहे हैंं, तो इसका मतलब है आपको व्यापार में नुकसान हो सकता है.
3- सपने में खुद को किसी समुन्द्र में फंंसे देखना नाव के साथ तो समझ जाए, आने वाले वक़्त में उठानी पड़ सकती है.
4- सपने में किसी बच्चे को रोता हुआ देखना भी अशुभ माना जाता है. इसका संकेत है कि आपको असफलता और निराशा हाथ लगेगी.
5-सपने में झाड़ू देखना भी अशुभ माना जाता है. यह हमारी आर्थिक कमी की तरफ इशारा है कि आर्थिक संकट आ सकता है ।
6-सपने में कभी किसी की मृत्यु पर खुद को रोते हुए देखें, तो इसका मतलब है उसकी उम्र बढ़ने वाली है.
7- अगर सपने में आप किसी भी रस भरे फल को देखे या खाएंं दोनों ही शुभ है.
8- बच्चे को पालते हुए देखना बेहद सुख फल देता है आने वाले परिवार के लिए.
9- सपने में किसी खिलौने को देखना इस बात की ओर इशारा करता ही कि आप को जल्द ही संतान सुख की प्राप्ति होगी.
10- सपने में अगर आपको अपना ही हंसता हुआ चेहरा दिखाई दे, तो यह हर्षोउल्लास की प्राप्ति होती है
11- ठहाके लगाकर हंसना दुःख देने वाला सपना कहा जाता है.
12- खुद को किसी स्वादिष्ट पकवान को खाते हुए देखना, आपके स्वास्थ्य के खराब होने का सूचक है.
13- सपने में गंदगी को देखना और वो भी बहुत बुरी गंदगी देखना शुभ संकेत है. ऐसे सपने में अक्सर धन लाभ होता है.
14- यदि परिवार के किसी मृत व्यक्ति को स्वप्न में बार-बार देंंखे, तो समझिये कि यह अतृप्त होने के संकेत है ।
यदि आपको कोई सपना बार बार आता है और आप बेहद बैचैन हो जाते हो तो निश्चित ही उस सपने में कोई संदेश छिपा होता है । भविष्यम् के एक्सपर्ट्स और आचार्य अपने अनुभव , इष्ट और शास्त्र अध्ययन के अनुसार आपको बताते है आपके सपनो का वास्तविक अर्थ , उसका प्रभाव , ऊर्जा , स्वप्न में छिपा संदेश ।